गर्भपात
Abortion Bible in Hindi
अगर दो आदमियों के बीच हाथापाई हो जाती है और वे लड़ते-लड़ते किसी गर्भवती औरत को घायल कर देते हैं और समय से पहले उसका बच्चा हो जाता है, मगर माँ और बच्चे की जान बच जाती है, तो गुनहगार को नुकसान की भरपाई करनी होगी। उस औरत का पति माँग करेगा कि कितनी भरपाई की जाए और फिर न्यायी जो फैसला करेंगे, उसके मुताबिक गुनहगार को भरपाई करनी होगी। लेकिन अगर माँ या बच्चे की मौत हो जाती है, तो उसकी जान के बदले गुनहगार की जान ली जाए। निर्गमन 21:22, 23
तेरी आँखों ने मुझे तभी देखा था जब मैं बस एक भ्रूण था। भजन 139:16
मैं तुझे गर्भ में रचने से पहले ही जानता था, तेरे पैदा होने से पहले ही मैंने तुझे पवित्र ठहराया था, मैंने तुझे राष्ट्रों के लिए एक भविष्यवक्ता ठहराया है। यिर्मयाह 1:5